कुचेरा (नागौर).जिले के कुचेरा कस्बे में सोमवार को भीषण हादसा हुआ था. इस हादसे में बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि घायल मां की मंगलवार को इलाज के दौरान जेएलएन अस्पताल में मौत हो गई.
बोलेरो सवार मां-बेटे को बोलेरो ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार कुचेरा निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कालूराम अपनी मां जानकी देवी को खाटूश्याम जी लेकर जा रहा था. इसी दौरान कुचेरा के नजदीक गोल खेजड़ी के पास बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बेटे कालूराम की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार मां जानकी देवी गम्भीर घायल हो गई. जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर कर दिया गया था.