करौली. दिनों दिन कोरोना संक्रमितों के ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए, उपखण्ड अधिकारी कक्ष में कोविड वैक्सीनेशन के चतुर्थ चरण 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारी एवं मॉनीटरिंग का कार्य करने के लिए एक समन्वित कार्ययोजना बनाने के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित की गई. उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, तहसीलदार, विकास अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, प्रवर्तन निरीक्षक आदि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीन का टीकाकरण लगवाने के लिए निर्देशित करें.
साथ ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 की वैक्सीनेशन के बारे में अवगत कराया एवं सभी के सहयोग की अपील की. मीटिंग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए राजकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार कमरा एवं फर्नीचर उपलब्ध कराने, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप कमेटी की मीटिंग आयोजित करने, जिसमें पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को कोर कमेटी का प्रभारी नियुक्त किए जाकर, कमेटी की प्रतिदिन मीटिंग आयोजित करने तथा सभी पीईईओ को प्रतिदिन कोर कमेटी की मीटिंग में अनुपस्थित कार्मिकों की सूचना उनके संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए.