कामां (भरतपुर).क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय (court) में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड (police remand) पर दे दिया है. इसके बाद आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और कामां डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने गढ़बिलंग निवासी से ऑनलाइन ओटीपी के जरिए खाते से 6 लाख 64 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिसका मामला कामां थाने में दर्ज हुआ था.