जयपुर.पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने पाइप लाइन टूटने के कारण वार्ड 133 की कॉलोनियों में पानी सप्लाई बाधित होने पर पीएचईडी अधिकारियों को बिना स्वीकृति खुदाई कार्य करने के लिए एयरटेल कम्पनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने तथा दो दिनों में पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में पाइप लाइन ठीक नहीं की गई तो स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएचईडी कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा.
सराफ को मंगलवार को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि वार्ड 133 में पिछले दो दिनों से पानी सप्लाई बाधित होने से कॉलोनीवासी पानी की समस्या से परेशान हैं, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पार्षद रमेश सैनी के साथ मौके पर पहुंचकर लोंगों से मुलाकात की एवं सम्पूर्ण हालातों का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर ही एक्सईएन राजेश गुप्ता से बात की और बिना इजाजत खुदाई कार्य करने और पाइप लाइन टूटने के लिए जिम्मेदार एयरटेल कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर करने कहा. साथ ही दो दिनों से पानी की किल्लत का सामना कर रही 6-7 कॉलोनियों में टैंकर से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए.