कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियर प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि 1 से 6 सितंबर के मध्य संपन्न हो चुकी है और परिणाम भी 11 सितंबर को ऑल इंडिया रैंक के साथ जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के दौरान कोविड-पॉजिटिव स्टूडेंट्स को परीक्षा देने से रोक दिया गया था. परीक्षा से वंचित रहे ऐसे विद्यार्थियों को अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है. इन विद्यार्थियों की परीक्षा गुरुवार को होने जा रही है. इसकी सूचना ई-मेल, फोन के माध्यम से विद्यार्थियों को दी गई है तथा प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं.
कोटा के इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थी जो पूर्व में परीक्षा नहीं दे पाए थे. केवल उनके लिए एनटीए सुबह 9 से 12 बीई-बीटेक व दोपहर 3 से 6 बजे तक बीआर्क की परीक्षा रखी है. इन विद्यार्थियों के नए प्रवेश पत्र भी जेईई-मेन वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए प्रवेश पत्रों में पूर्व की भांति कोविड की एडवाइजरी एवं दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-पंचायत चुनाव: सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पूर्व रिपोर्टिंग करने को कहा गया है. विद्यार्थियों को पूर्व की भांति ही अपने प्रवेश पत्र के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर ले जाना होगा, जिस पर उन्हें कोविड संबंधित जानकारियों के साथ-साथ अपना फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवा कर ले जाने होंगे. विद्यार्थियों को स्वयं का हस्ताक्षर इस डिक्लेरेशन फॉर्म में परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने करना होगा. विद्यार्थियों को अपने साथ एक फोटो, पेन, फोटो आईडी, पीने के पानी की पारदर्शी बोतल एवं सैनिटाइजर की बोतल साथ में लानी है.