जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए जोन पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में 2 भूखंडों पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यहां जीरो सेटबैक पर पहली, दूसरी मंजिल पर पिलर निकालकर अवैध फ्लैट बनाए गए जा रहे थे, जिन्हें ध्वस्त किया गया.
जोन पृथ्वीराज नगर दक्षिण के क्षेत्राधिकार में महारानी गार्डन रोड पर स्थित किरण विहार कॉलोनी में 2 भूखंडों को मिलाकर 389 वर्ग गज जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. यहां जेडीए की अनुमति के बिना जीरो सेटबैक पर पहली और दूसरी मंजिल पर पिलर निकालकर फ्लैट निर्माण किए जा रहे थे. इस संबंध में पूर्व में जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के तहत नोटिस देकर अवैध निर्माण को रुकवाया गया था. बावजूद इसके अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया. ऐसे में बुधवार को जोन पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने लोखंडा मशीन, गैस कटर की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.