अजमेर. कोरोना महामारी के दौरान जवाहर फाउंडेशन का सेवा कार्य आमजन की सहायता के लिए जारी है. इस कड़ी में फाउंडेशन के निदेशक रिजु झुनझुनवाला ने अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को एक करोड़ रुपए दिए हैं. सीएम कोविड-19 फंड में यह राशि दी गई है. राशि से संबंधित पत्र जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को फाउंडेशन के सदस्यों ने दिया है.
उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला अजमेर से गहरा लगाव है. झुनझुनवाला अजमेर से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव के दौरान ही झुनझुनवाला ने अजमेर को अपनी कर्मभूमि बनाया और अजमेर के लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रण लिया था, वह आज भी जारी है. कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में झुनझुनवाला के फाउंडेशन से हजारों लोगों को काफी राहत मिली है. ग्रीनरी, रोजगार एवं कोरोना से बचाव के लिए जवाहर फाउंडेशन जिले में बेहतर कार्य कर रहा है. इस कड़ी में जब वैक्सीन की कमी देखी जा रही है, तब फाउंडेशन ने एक करोड़ रुपए राज्य सरकार को वैक्सीन के लिए दिए हैं, ताकि अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.