राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जवाहर फाउंडेशन ने अजमेर और भीलवाड़ा में वैक्सीनेशन के लिए दिए एक करोड़ रुपए

जवाहर फाउंडेशन के निदेशक रिजु झुनझुनवाला ने अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को एक करोड़ रुपए दिए हैं. यह राशि सीएम कोविड-19 फंड में जमा करवाई गई है.

Jawahar Foundation, vaccination in Ajmer
जवाहर फाउंडेशन ने अजमेर और भीलवाड़ा में वैक्सीनेशन के लिए दिए एक करोड़ रुपए

By

Published : May 29, 2021, 5:00 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी के दौरान जवाहर फाउंडेशन का सेवा कार्य आमजन की सहायता के लिए जारी है. इस कड़ी में फाउंडेशन के निदेशक रिजु झुनझुनवाला ने अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को एक करोड़ रुपए दिए हैं. सीएम कोविड-19 फंड में यह राशि दी गई है. राशि से संबंधित पत्र जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को फाउंडेशन के सदस्यों ने दिया है.

उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला अजमेर से गहरा लगाव है. झुनझुनवाला अजमेर से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव के दौरान ही झुनझुनवाला ने अजमेर को अपनी कर्मभूमि बनाया और अजमेर के लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रण लिया था, वह आज भी जारी है. कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में झुनझुनवाला के फाउंडेशन से हजारों लोगों को काफी राहत मिली है. ग्रीनरी, रोजगार एवं कोरोना से बचाव के लिए जवाहर फाउंडेशन जिले में बेहतर कार्य कर रहा है. इस कड़ी में जब वैक्सीन की कमी देखी जा रही है, तब फाउंडेशन ने एक करोड़ रुपए राज्य सरकार को वैक्सीन के लिए दिए हैं, ताकि अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार सतरुंगिया गांव पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को ऊंट पर बिठाकर बरसाए फूल

बता दें कि भीलवाड़ा में झुनझुनवाला का व्यापार है. ऐसे में दोनों ही जिलों से झुनझुनवाला को बेहद लगाव है. शनिवार को फाउंडेशन के सदस्य महेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता राशि से संबंधित पत्र लेकर कलेक्टर को देने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन कलेक्टर के नहीं मिलने पर उन्होंने एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ को पत्र सौंपा है. इस दौरान कांग्रेस पार्षद द्रोपदी देवी, कांग्रेस नेता मामराज एवं हरिप्रसाद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details