दौसा. जीत के बाद जसकौर मीना ने कहा कि जिले की पानी की समस्या को दूर करना मेरी लिए पहली प्राथमिक रहेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि क्षेत्र में विकास के लिए उद्योग में कारखानों की भी आवश्यकता है, लेकिन जिले की सबसे बड़ी समस्या पानी की है, उसे वे दूर करेंगी.
दौसा में जीत के बाद जसकौर मीणा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- पेयजल समस्या दूर करना हमारी प्राथमिकता - लोकसभा चुनाव 2019
दौसा से लोकसभा सीट पर जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा ने जिले में पानी की समस्या को दूर करने को उनकी पहली प्राथमिता बताया है. वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया है.
भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा का कहना है कि अपने पीहर से चुनाव लड़ने को लेकर वे जीत के लिए आश्वस्त थीं. उन्होंने कहा कि जिले की सबसे पहली प्राथमिकता पानी की रहेगी. दौसा में पानी की सबसे बड़ी समस्या है. पानी के मुकाबले विकास यहां हमारी प्राथमिकताओं में दूसरे नंबर पर है. वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे सवाई माधोपुर से दौसा आने के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. जिस ताकत के साथ मैंने चुनाव लड़ा उससे अधिक मेहनत मेरे कार्यकर्ताओं ने की है. इसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी के सर पर जीत का सेहरा बंधा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एक महिला के लिए उसके पीहर में काम करने में अधिक सुख सुविधाएं महसूस होती है. भाजपा के नेताओं के सहयोग की उन्होंने प्रशंसा की है. उन्होंन कहा है कि सभी नेताओं ने उनके लिए अच्छा कार्य किया है.