राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जालोर कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - जालोर में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

जालोर कलेक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

Jalore news, Corona Vaccination Center
जालोर कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण,

By

Published : Mar 27, 2021, 8:39 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना के बचाव को लेकर चल रही कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आज नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए बुजुर्ग बाबूलाल से वार्ता की.

कलेक्टर ने टीकाकरण के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा. उन्होंनें बुजुर्ग से उनके परिवार में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें भी टीकाकरण के लिए लाने के लिए प्रेरित किया. कलेक्टर गुप्ता ने मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी विजय ओझा से टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकरी लेकर निर्देश दिए कि शहरवासियों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया जाए.

यह भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021: कौन हैं तनसुख बोहरा जिन्हें कांग्रेस ने दीप्ति माहेश्वरी के खिलाफ मैदान में उतारा है...

साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए. इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.शर्मा, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details