जालोर.जिले में कोरोना के बचाव को लेकर चल रही कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आज नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए बुजुर्ग बाबूलाल से वार्ता की.
कलेक्टर ने टीकाकरण के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा. उन्होंनें बुजुर्ग से उनके परिवार में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें भी टीकाकरण के लिए लाने के लिए प्रेरित किया. कलेक्टर गुप्ता ने मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी विजय ओझा से टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकरी लेकर निर्देश दिए कि शहरवासियों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया जाए.