जयपुर.असम के गुवाहाटी में आयोजित हुई जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय मुईथाई चैंपियनशिप में जयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया.
राष्ट्रीय मुईथाई चैंपियनशिप में जयपुर के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन - jaipur
असम के गुवाहाटी में आयोजित हुई जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय मुईथाई चैंपियनशिप में 21 राज्यों के करीब 600 से अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया था. जिसमें जयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.
मेडल्स के साथ खिलाड़ी
इस चैंपियनशिप में 21 राज्यों के करीब 600 से अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया था. जिसमें जयपुर से करीब 20 से अधिक खिलाड़ियों प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जयपुर के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व दिखाया और 11 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य पदक हासिल किए है. राजस्थान मुईथाई एसोसिएशन के सचिव श्री राम चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों ने काफी मेहनत की थी. खेल को लेकर बच्चों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई थी.