राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 22 साइकिल बरामद - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. आरोपी साइकिल बेचने की फिराक में बैठे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 साइकिलें बरामद की हैं.

Cycle theft in Jaipur, Cycle theft accused arrested
साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 6:20 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोर बेखौफ होकर दुकान, मकान और सूने घरों को निशाना बना रहे हैं. राजधानी जयपुर में साइकिल चोरी की वारदातें भी होने लगी हैं. जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में रामगंज निवासी समीर किराड उर्फ बाबूलाल और मोहम्मद जाहिद उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 22 साइकिल बरामद की है. आरोपियों ने आदर्श नगर, जवाहर नगर और आसपास के इलाकों से साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक इलाके में साइकिल चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को साइकिल चोरी की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. जिसकी पालना में एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी संध्या यादव के निर्देशन में आदर्श नगर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी तरीके से अपराधियों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने शमशान चौराहे पर चोरी की साइकिल बेचने की फिराक में बैठे आरोपी समीर किराड़ उर्फ बाबूलाल और मोहम्मद जाहिद उर्फ घोड़ा को अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर दबोच लिया.

इस दौरान आरोपी समीर किराड उर्फ बाबूलाल के पास आदर्श नगर थाने के मुकदमे में चोरी की साइकिल मिली. उसके बाद शमशान चौराहे पर दूसरे आरोपी जाहिद उर्फ घोड़ा के पास आदर्श नगर के दूसरे मुकदमे में चोरी हुई साइकिल मिली. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है. कुल 22 साइकिल बरामद की जा चुकी हैं.

पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details