राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर कलेक्टर का भाजपा नेताओं पर पलटवार...कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र - जयपुर

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पुलिस आयुक्त को भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र भेजा है. कलेक्टर ने पत्र के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी भेजी है.

जयपुर कलेक्टर का भाजपा नेताओं पर पलटवार

By

Published : May 11, 2019, 1:18 AM IST

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने अब भाजपा पर पलटवार किया है. यादव ने ये जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं के ज्ञापन देने के दौरान कलेक्टर कक्ष में की गई नारेबाजी, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनर्गल बयान देने के मामले में किया है. कलेक्टर यादव ने पुलिस आयुक्त को भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र भेजा है. कलेक्टर ने पत्र के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी भेजी है.

क्या है पूरा मामला जानिए...
आपको बता दें कि गुरुवार को थानागाजी में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया था. उसके बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे. लेकिन जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव अपने कक्ष में नहीं थे. इस दौरान भाजपा नेता नाराज हो गए और कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने कलेक्टर को कांग्रेस का एजेंट भी बताया था. जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तो यहां तक कह दिया था कि जयपुर ग्रामीण में दो प्रत्याशी मेरे सामने थे, एक जिला कलेक्टर दूसरा जो मेरे सामने चुनाव लड़ रहा था.

जयपुर कलेक्टर ने पुलिस आयुक्त को लिखा शिकायती पत्र

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने लिखा पत्र
जगरूप सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने 9 मई को सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक कलेक्ट्रेट पर धरना एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम से ज्ञापन देने की सूचना दी थी. लेकिन, दोपहर 12:22 पर अशोक परनामी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेंद्र राठौड़, सुरेन्द्र पारीक, नरपत सिंह राजवी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कक्ष में आए. मेरी अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को भाजपा नेताओं से ज्ञापन देने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया कि मैं स्मार्ट सिटी को लेकर होने वाली बैठक में डीएलबी गया था. लेकिन, भाजपा नेताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बजाय नारेबाजी की और अशोभनीय व्यवहार किया. सभी भाजपा नेताओं ने चैंबर में उपद्रव का माहौल पैदा किया.

अनाधिकृत रूप से कलेक्टर चैंबर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं बताया की जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आचार संहिता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में अनाधिकृत रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमें जिला कलेक्टर जयपुर पर कांग्रेस मेंबर की तरह कार्य करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लोकसेवक को अभित्रस्त करने की चेष्टा की. जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में चैंबर की सीडी भी भेजी है. जिसमें भाजपा नेताओं की ओर से जो भी व्यवहार किया गया है, वह साफ दिख रहा है. जिला कलेक्टर ने पुलिस को कहा है कि वे सीडी का अवलोकन कर कानूनी कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details