राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर एयरपोर्ट: 72 घंटे के अंदर RT-PCR नेगेटिव नहीं होने पर होना होगा 15 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन - कोरोना संंक्रमण को लेकर मीटिंग

कोरोना संंक्रमण को लेकर कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर हवाई अड्डे पर विभिन्न विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई भी यात्री बिना 72 घंटे के भीतर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के विमान में चढ़ता है, तो उसे जयपुर एयरपोर्ट पर सैम्पल लेकर नियमानुसार 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

jaipur news, collector meeting, aviation companies
72 घंटे के अंदर RT-PCR नेगेटिव नहीं होने पर होना होगा 15 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन

By

Published : Mar 27, 2021, 7:43 PM IST

जयपुर. सभी एयरलाइन्स को अपने यात्रियों को सूचना देकर यह सुनिश्चित करना है कि विमान में कोई भी यात्री बिना आरटीपीसीआर टेस्ट में कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं करे. यदि कोई भी यात्री बिना 72 घंटे के भीतर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के विमान में चढ़ता है, तो उसे जयपुर हवाई अड्डे पर सैम्पल लेकर नियमानुसार 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. यह निर्देश जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शनिवार को एयरपोर्ट पर हुई बैठक में दिए.

72 घंटे के अंदर RT-PCR नेगेटिव नहीं होने पर होना होगा 15 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन

नेहरा ने जयपुर हवाई अड्डे पर टर्मिनल संख्या एक पर विभिन्न विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. उन्होंने इन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी उम्र के यात्रियों, चार्टर्ड फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए भी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अपरिहार्य है. उन्होंने कहा कि सभी विमान कम्पनियां 1 अप्रैल के बाद यात्रा करने वाले अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करें. यदि किसी व्यक्ति ने कोविड वेक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, तो संभावना है कि उसे आने वाले समय में यात्रा करने के लिए कोरोना टेस्ट से छूट मिल जाए.

यह भी पढ़ें-जयपुरः एसीबी अधिकारी बनकर लूटने का मामला, डीसीआइ ईस्ट अभिजीत सिंह करेंगे मामले का खुलासा

जिला कलेक्टर ने बताया कि रेलवे को भी इस सम्बन्ध में निर्देश दे दिए गए हैं कि कोई यात्री बिना आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट के मिलने पर उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा और डिजास्टर मैनेजमेंट एवं महामारी एक्ट में कार्रवाई भी की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि अभी एयरपोर्ट पर 500 से 700 कोरोना सैम्पल लेकर टेस्टिंग की जा रही है. विमानपत्तन निदेशक जे.एस.बलहारा ने भी विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कोविड सम्बन्धी प्रोटोकाॅल की पालना करवाने का आग्रह किया. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, नगर निगम, सीआईएसएफ, चिकित्सा विभाग, पर्यटन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details