जयपुर. सभी एयरलाइन्स को अपने यात्रियों को सूचना देकर यह सुनिश्चित करना है कि विमान में कोई भी यात्री बिना आरटीपीसीआर टेस्ट में कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं करे. यदि कोई भी यात्री बिना 72 घंटे के भीतर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के विमान में चढ़ता है, तो उसे जयपुर हवाई अड्डे पर सैम्पल लेकर नियमानुसार 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. यह निर्देश जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शनिवार को एयरपोर्ट पर हुई बैठक में दिए.
नेहरा ने जयपुर हवाई अड्डे पर टर्मिनल संख्या एक पर विभिन्न विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. उन्होंने इन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी उम्र के यात्रियों, चार्टर्ड फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए भी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अपरिहार्य है. उन्होंने कहा कि सभी विमान कम्पनियां 1 अप्रैल के बाद यात्रा करने वाले अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करें. यदि किसी व्यक्ति ने कोविड वेक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, तो संभावना है कि उसे आने वाले समय में यात्रा करने के लिए कोरोना टेस्ट से छूट मिल जाए.