जयपुर. मानसून (monsoon) के दौरान रेस्क्यू कार्य (rescue work) की आवश्यकता होने पर बिना क्षेत्राधिकार (jurisdiction) की परवाह करे, सभी सम्बन्धित विभाग और अधिकारी आपसी समन्वय से जल्द रेस्क्यू कार्य शुरू करें. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा (Collector Antar Singh Nehra) ने गुरुवार को जिले में आगामी मानसून की तैयारियों (monsoon preparations) के सम्बन्ध में हुई अधिकारियों की बैठक (officers meeting) में यह निर्देश दिए हैं. नेहरा ने निर्देश दिए कि मानसून के दौरान जरूरी होने पर रेस्क्यू कार्य तत्काल रूप से शुरू हो जाना चाहिए. उस समय क्षेत्राधिकार या संसाधनों की कमी के आधार पर देरी नहीं की जानी चाहिए.
उन्होंने नगर निगम, जेडीए, सिंचाई, जल संसाधन, सिविल डिफेंस एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभाग अतिवृष्टि होने पर भूमि कटाव और जलभराव से निपटने और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सूची तैयार रखें. विभाग अपने यहां बाढ़ नियंत्रण कक्ष (flood control room) स्थपित कर अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर जिला स्तर पर भेज दें एवं पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के कट्टे, पम्प, मड पम्प, नाव, नाविक, गोताखोर एवं अन्य मानव एवं तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था कर लें.
यह भी पढ़ें-Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार
जिला कलेक्टर ने पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर आवश्यक राहत संसाधनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं विभिन्न विभागों की ओर से बनाए जाने वाले बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर पूरी जानकारी रखने वाले उत्तरदायी अधिकारियों को ही लगाएं. नेहरा ने कहा कि जयपुर शहर एवं सभी नगरपालिकाओं में नालों की सफाई के कार्य को तेज गति से पूरा कर लिया जाए. इसके लिए जयपुर शहर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखण्डों में एसडीएम एवं बडे़ ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ को इसे वैरिफाई करने के निर्देश दिए. नेहरा ने खोदी गई सड़कों को अच्छी तरह कंक्रीट से से भरने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में कई लो लाइन इलाकों और कच्ची बस्तियों में हर बार जलभराव होता है. यहां डेडिकेटेड पम्प एवं अन्य साधनों की व्यवस्था रखी जाए. सभी उपखण्ड अधिकारी एवं नगरपालिकाओं के कार्यकारी अधिकारी सर्वे कर उनके यहां ऐसे स्थान पहले ही चिन्हित कर लें. उन्होंने रेस्क्यू के दौरान शरणस्थल के रूप में स्कूली भवनों और अन्य जगह को चिन्हित करने एवं आवश्यकता होने पर शरणार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-Video Viral होने के बाद ACB के रडार पर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर का पति राजाराम गुर्जर
उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को जलापूर्ति लाइनों (water supply lines) के रखरखाव, लीकेज पर नजर रखने एवं आवश्यकतानुसार टेंकर तैयार रखने, जेवीवीएनएल अधिकारियों को ढीले विद्युत तार कसने, खुले पडे़ मीटर बाॅक्स के तारों को सुरक्षित करने और विद्युत आपूर्ति (power supply) में व्यवधान पर त्वरित रेस्पांस के लिए निर्देश दिए. उन्होंने मानसून के दौरान सड़कों को मोटरेबल रखने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए. इस पर बताया गया कि ब्लाॅक स्तर पर टीमें बना दी गई हैं. उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को सभी बांधों एवं एनीकट की जांच, मरम्मत एवं पंचायत समितियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
अवैध रेस्टोरेंट सील किए गए