राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चुनाव में खर्च करने में भाजपा के रामचरण बोहरा निकले कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल से आगे - राजस्थान

चुनावी खर्च के ब्योरे के अनुसार जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा खर्च करने में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल से आगे रहे हैं.

चुनाव में खर्च करने में भाजपा के रामचरण बोहरा निकले कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल से आगे

By

Published : Apr 27, 2019, 7:33 AM IST

जयपुर. जयपुर शहर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने अपने खर्चे का ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है. चुनावी खर्च के ब्योरे के अनुसार जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा खर्च करने में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल से आगे रहे हैं. रामचरण बोहरा ने नामांकन दाखिल करने से लेकर अब तक सात लाख 18 हजार 17 रुपये खर्च किए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने 6 लाख एक हजार 979 रुपये खर्च किए हैं.

वहीं जयपुर शहर से बसपा प्रत्याशी उमराव सालोदिया ने 4 लाख 52 हजार 222 रुपये अब तक चुनाव प्रचार में खर्च किए हैं. जयपुर शहर सीट से 20 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को निर्वाचन विभाग के समक्ष अपने खर्चे का ब्योरा प्रस्तुत किया. जयपुर शहर सीट की बात की जाए तो इस सीट पर 24 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए खड़े हुए हैं. सबसे कम खर्च निर्दलीय प्रत्याशी हरिपाल बैरवा ने 12 हजार 500 रुपये खर्च किए हैं. हरिपाल बैरवा जब नामांकन भरने आए थे तो उन्होंने जमानत राशि में करीब 3 हजार रुपये के सिक्के के रूप में जमा कराए थे.

चुनाव में खर्च करने में भाजपा के रामचरण बोहरा निकले कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल से आगे

इन लोगों ने नहीं दिया चुनावी खर्च का ब्योरा
जयपुर शहर सीट से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के भंवर लाल जोशी, निर्दलीय प्रत्याशी शोभल सिंह, प्रशांत सैनी और मनोज कुमार जोशी ने चुनावी खर्च का ब्योरा पेश किया है. इसके कारण निर्वाचन विभाग ने उनको नोटिस भी दिया है. जयपुर ग्रामीण सीट के प्रत्याशियों ने अब तक चुनावी खर्च का ब्योरा पेश नहीं किया है. उनको शनिवार तक चुनावी खर्च का ब्योरा दिए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details