जयपुर. जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंची. यहां वो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर ईवीएम से हो रही काउंटिंग का जायजा ले रही हैं. इससे पहले ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ज्योति खंडेलवाल ने अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखी. साथ ही कहा कि जयपुर की जनता ने उन्हें प्यार और समर्थन दिया है. इसी समर्थन के बल और विकास के दम पर कांग्रेस जीत दर्ज करागी.
जयपुर शहर से भाजपा चल रही आगे...लेकिन कांग्रेस की ज्योति ने क्या कहा सुनिए - rajasthan
लोकसभा सीट जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपनी जीत का दावा कर रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता ने ही उन्हें महापौर पद पर आसीन किया था और अब जयपुर की जनता उन्हें संसद तक पहुंचाएगी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत की तरह ही ज्योति खंडेलवाल भी ईवीएम पर सवाल उठाती हुई नजर आई. ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जिस तरह पेट्रोल पंप पर और बैंक अकाउंट में हैकिंग होती है. उसी तरह ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है.
बहरहाल, जयपुर शहर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन कुछ घंटों में सामने आ जाएगा कि किसका दावा पास हुआ है, और किस का फेल. वहीं आपको बता दें की जयपुर शहर से भाजपा आगे चल रही है.