राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

नागौर पुलिस का नवाचार...शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनाई खास रणनीति - गगनदीप सिंगला

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने इस बार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एक नया नवाचार किया है. एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया.

नागौर पुलिस का नवाचार

By

Published : May 7, 2019, 2:25 AM IST

नागौर. लोकसभा क्षेत्र नागौर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए. दिन भर चली वोटिंग में सुरक्षा के लिहाज से नागौर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने इस बार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एक नया नवाचार किया है. इसके पीछे बनाई गई सारी रणनीति नागौर एसपी सिंगला ने तैयार की. जिसकी जानकारी नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई.

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने पत्रकारों को बताया कि नागौर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में 10 नंबर अलग-अलग क्रिएट किए गए और निगरानी की गई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर ऑफिसर से सीधा संवाद भी दिन भर कायम रखा गया. इसके लिए एसपी ऑफिस में बनाया गया कंट्रोल रूम दिन भर काम करता रहा. ये कंट्रोल रूम ईवीएम जमा होने तक सक्रिय रहा.

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक, गगनदीप सिंगला

वहीं एसपी सिंगला ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर आर्म्स आर्म फोर्सेस के अलावा राजस्थान पुलिस के अधिकारी और इस्पेक्टर की तैनात की गई. किसी भी सूचना पर मात्र 10 से 15 मिनट में अतिरिक्त सुरक्षा के लिहाज से पहुंच रहा था. उससे लेकर बूथ सेक्टर ऑफिसर तक विशेष ट्रेनिंग दी गई थी और प्रॉपर सूचना के लिए बूथ से लेकर सेक्टर ऑफिसर तक तैयारी की गई थी. हालांकि संसदीय क्षेत्र पर किसी तरह की बड़ी घटना इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में देखने को नहीं मिली. ईवीएम मशीन की खराबी की घटनाएं सामने आई थी. मगर समय रहते उन्हें दुरुस्त कर लिया गया.

नागौर जिले के 520 संवेदनशील मतदान केंद्रों को चयनित किया गया था. लेकिन, इस बार रणनीति का क्या खींवसर, डीडवाना और मकराना इलाके में विशेष नजर रखी गई थी. इस बार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details