जयपुर.रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है, तो वहीं कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. रेल सेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है. ट्रेनों में डिब्बे की बढोतरी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
- गाड़ी संख्या 09027/ 09028 बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 10 अप्रैल को और जम्मूतवी से 12 अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02949/ 02950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 7 अप्रैल को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 8 अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02965/ 02966 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 9 अप्रैल को और भगत की कोठी से 10 अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 09233/ 09234 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 5 अप्रैल को और जयपुर से 6 अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. - गाड़ी संख्या 02929/ 02930 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 2 अप्रैल को और जैसलमेर से 3 अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09269/ 09270 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और मुजफ्फरपुर से 4 अप्रैल और 3 मई को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09263/ 09264 पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर स्पेशल रेल सेवा में पोरबंदर से 3 अप्रैल से 27 अप्रैल तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 02901/ 02902 बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर सिटी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा में बांद्रा टर्मिनस से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल और उदयपुर सिटी से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 09055/ 09056 वलसाड- जोधपुर- वलसाड स्पेशल में वलसाड से 6 अप्रैल से 27 अप्रैल तक और जोधपुर से 7 अप्रैल से 28 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
जयपुर- फुलेरा- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- फुलेरा- जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09729 जयपुर फुलेरा प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेल सेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जयपुर से 20:05 बजे रवाना होकर 21:15 बजे फुलेरा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09730 फुलेरा जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेल सेवा 14 अप्रैल से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 7:15 बजे रवाना होकर 8:45 बजे जयपुर पहुंचेगी.
उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेल सेवा का शहडोल स्टेशन के समय में परिवर्तन