उदयपुर. जिले में लगातार लुटेरों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं. इसकी झलक एक बार फिर दिखाई दी. अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब में एक कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात (robbery) हुई है. इस दौरान युवक ने वारदात का वीडियो (video of incident) बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब से कार सवार युवक-युवती गुजर रहे थे. इस बीच चाकू दिखाकर चार बदमाशों ने कार सवार युवक-युवती को रोका और उनसे मोबाइल, नगदी और घड़ी सहित अन्य बेशकीमती सामान लूट लिए, लेकिन इस बीच युवक ने वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित
वीडियो में युवक हाथ में चाकू और नकाब में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही युवक-युवती लगातार इन बदमाशों से अपील कर रहे हैं कि उनके पास कुछ नहीं है, लेकिन बदमाश लगातार गाड़ी और उनसे पैसे और अन्य चीजें मांग रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि वह बड़ी तालाब घूमने गया था, जहां उनके साथ यह वारदात हुई.