जैसलमेर.राजकीय जवाहर चिकित्सालय के कैंसर केयर यूनिट में कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज होता है. लेकिन, इस अस्पताल में सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि मरीजों को निजी चिकित्सालयों के समान सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं. इसका सारा श्रेय कैंसर केयर वार्ड के प्रभारी डॉ. वीके वर्मा और जैसलमेर के भामाशाहों को जाता है.
वार्ड प्रभारी डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि इस वार्ड का संचालन 2017 में प्रारंभ हुआ था. इसमें कैंसर मरीजों की फॉलोअप कीमोथैरेपी निःशुल्क की जाती है, जो सरकार द्वारा निर्देशित है. साथ ही जैसलमेर के भामाशाहों के लगातार सहयोग के चलते वार्ड में आने वाले मरीजों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो पा रही हैं, जो आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में देखने को नहीं मिलती.