राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

गहलोत सरकार की बजट 2021-22 की 370 घोषणाओं पर काम शुरू : मुख्य सचिव

कोरोना महामारी (corona pandemic) की विषम परिस्थितियों और उससे उत्पन्न कठिन वित्तीय स्थिति (financial situation) के बावजूद भी राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 बजट की 370 घोषणाओं का क्रियान्वयन कर लिया है. यह जानकारी प्रमुख शासन सचिव (वित्त) (Principal Secretary, Finance) ने दी है.

announcements of budget 2021-22, corona infection, rajasthan
कोरोना संक्रमण के बीच बजट 2021-22 की 370 घोषणाएं क्रियान्वित

By

Published : Jun 16, 2021, 9:11 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा (review of budget announcements) बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागों को त्वरित गति से बजट घोषणाओं को पूरा करने के प्रति कटिबद्धता दर्शाई और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के भी निर्देश दिये. इस दौरान प्रमुख शासन सचिव (वित्त) ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं (Budget announcements for 2021-22) में से 370 से अधिक घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है.

बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव और शासन सचिव ने बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट ली. बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में प्रमुख शासन सचिव (वित्त) (Principal Secretary, Finance) अखिल अरोरा ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं में से 370 से अधिक घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है. प्रमुख शासन सचिव ने सभी विभागों से आग्रह किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए तैयारी पूरी करें और संबंधित योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय संसाधनों को प्राप्त करने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें-वित्तीय समावेशन के साथ सभी स्वयं सहायता समूहों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणाएं जो समान रूप से एक से अधिक विभागों में क्रियान्वयन होना है, उन घोषणाओं में समानता रखने की दृष्टि से अन्तर विभागीय बैठक कर समन्वय स्थापित करें. उन्होंने कहा कि एमनेस्टी स्कीम (amnesty scheme) आदि के क्रियान्वयन के आदेश जारी किये जाने के साथ-साथ संबंधित विभाग योजना की समयबद्ध उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details