जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा (review of budget announcements) बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागों को त्वरित गति से बजट घोषणाओं को पूरा करने के प्रति कटिबद्धता दर्शाई और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के भी निर्देश दिये. इस दौरान प्रमुख शासन सचिव (वित्त) ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं (Budget announcements for 2021-22) में से 370 से अधिक घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है.
बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव और शासन सचिव ने बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट ली. बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में प्रमुख शासन सचिव (वित्त) (Principal Secretary, Finance) अखिल अरोरा ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं में से 370 से अधिक घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है. प्रमुख शासन सचिव ने सभी विभागों से आग्रह किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए तैयारी पूरी करें और संबंधित योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय संसाधनों को प्राप्त करने का प्रयास करें.