देवगढ़ (राजसमंद). रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों के सामने इनके माता-पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दोनों बच्चों को चोट आई. सूचना पर भीम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पति-पत्नी के शव को एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल की मर्चरी में रखवाया और घायल बच्चों का भी प्राथमिक उपचार करवाया गया है.
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि भीम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आठ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. सूरत गुजरात से पति पत्नी और दो भाई-बहन सहित कार में सवार होकर हनुमानगढ़ अपने गांव जा रहे थे, जहां नेशनल हाईवे पर टोगी चौराया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई . राहगीरों की सूचना पर भीम थाने से एएसआई बालूराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.