राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पिंकसिटी में हुई 'हम तेरे ही हो जाएंगे' एल्बम के टाइटल ट्रैक की लॉन्चिंग..अजमेर के डॉक्टर का 'जलवा'

अजमेर के डॉक्टर अंकुर शर्मा के डायरेक्शन में तैयार हुआ म्यूजिक वीडियो सीरीज का टाइटल ट्रैक 'हम तेरे ही हो जाएंगे' की लॉन्चिंग जयपुर में हुई. खास बात यह है कि इस गाने में एक्टिंग भी डॉ. अंकुर शर्मा ने ही की है. प्लेबैक सिंगर जावेद अली (Singer Javed Ali) ने गीत में अपनी आवाज दी है.

'Hum Tere Hi Ho Jayenge' song launched in Jaipur, jaipur news
पिंकसिटी में हुई 'हम तेरे ही हो जाएंगे' गाने की लॉन्चिंग

By

Published : Oct 25, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण के बाद राजस्थानी कलाकारों के लिए अच्छा समय लौटने लगा है. कोरोना संक्रमण के दौरान राजस्थान के उभरते कलाकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. सोमवार को पिंक सिटी में राजस्थान के उभरते कलाकार पुष्कर निवासी डॉ. अंकुर शर्मा के गाने 'हम तेरे ही हो जाएंगे' की लॉन्चिंग की गई.

टाइटल ट्रैक 'हम तेरे ही हो जाएंगे' की खास बात यह है कि इसमें डायरेक्शन और एक्टिंग डॉ. अंकुर शर्मा ने ही की है. वहीं गाने को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने गाया है. यह गाना एक मध्यमवर्गीय युवक-युवती की सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. डॉ. अंकुर शर्मा ने बताया कि 'हम तेरे ही हो जाएंगे' म्यूजिक वीडियो सीरीज के गानों की शूटिंग पुष्कर में की गई है. इस टाइटल ट्रैक के अलावा एक रॉक वर्जन और एक सैड सॉन्ग रिलीज होगा. इस दौरान प्रोड्यूसर रोहित पराशर, प्रधुम्न पाराशर, गौरव पाराशर और डॉक्टर ललित भी मौजूद रहे.

पढ़ें.अकादमी पुरस्कारों के लिये चुनी गई 'कूझंगल', निर्देशक ने जताया आभार

डॉ. अंकुर शर्मा पेशे से अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं. कॉलेज के दिनों से ही अंकुर शर्मा को म्यूजिक में काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने म्यूजिक को अपना जुनून बनाया. साल 2018 में इस म्यूजिक वीडियो पर काम करना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि यह लव सॉन्ग लोगों को जरूर पसंद आएगा और युवा वर्ग इस म्यूजिक वीडियो को देख कर खुद को उससे कनेक्ट कर पाएंगे. उन्हें लगेगा कि यह उन्हीं की प्रेम कहानी है.

अंकुर शर्मा ने बताया कि इसके अलावा उनके दो और नए प्रोजेक्ट जल्द आने वाले हैं. अंकुर शर्मा एक फिल्म भी बना रहे हैं जिसका नाम 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' है. इन तीन गानों के जरिए एक फिल्म की तरह प्रेम कहानी दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जब मैंने जावेद अली को इस गाने के लिरिक्स बताए तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए तुरंत हां कर दी. साथ ही उन्होंने कहा कि म्यूजिक भी एक तरह की थैरेपी है और अच्छे संगीत से लोगों के दिलों को सुकून मिलता है.

पढ़ें.फिल्म 'RRR' का टीजर दिवाली पर होगा रिलीज

निर्माता प्रधुम्न पाराशर ने बताया कि इस पूरे गाने की शूटिंग पुष्कर में की गई है और यह पहला गाना होगा, जिसकी शूटिंग पुष्कर में हुई है. हालांकि इससे पहले बॉलीवुड के कई गानों की शूटिंग हो चुकी है लेकिन वह गाने आज तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में राजस्थान के कलाकारों को भी एक्टिंग का पूरा मौका देंगे.

Last Updated : Oct 25, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details