झुंझुनू. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने वाले जिले के तीन संस्थान और तीन निजी चिकित्सकों को आज सम्मानित किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिन तीन संस्थाओं और तीन निजी डॉक्टरों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें विभाग आज सम्मानित किया गया है.
इन चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों का हुआ सम्मान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलानी के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सीएचसी चिड़ावा के प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर की प्रभारी डॉ. ललिता शर्मा को पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही निजी चिकित्सकों का पुरुस्कार डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. इंदु शर्मा और डॉ. ज्योति मोखरिया को भी सम्मानित किया गया.