जयपुर. प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. वहीं इतिहासकार पाठ्यक्रम में हुए बदलाव पर अपना अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी बीच सरकार ने आठवीं कक्षा की अंग्रेजी की किताब में बदलाव किया और किताब से जौहर करने के चित्रों और पाठ को हटा दिया गया. लेकिन इतिहासकार योगेंद्र सिंह नरुका ने इसे गलत ठहराया है.
इतिहासकार योगेंद्र सिंह नरुका का कहना है कि जौहर प्रथा आत्मसम्मान, राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जिसका ज्ञान किशोरावस्था में मिलना चाहिए. यहीं नहीं उन्होंने बताया कि जौहर उस समय किया जाता है. जब युद्ध और आत्मरक्षा के सभी विकल्प समाप्त हो जाते हैं, दुश्मन के हाथों पड़ने से बेहतर है कि स्वयं ही आत्मस्वर्ग कर लिया जाए. इस परंपरा को यदि विस्तृत रूप में देखा जाए तो ये मेवाड़ ही नहीं समूचे विश्व में प्रचलित है. चंद्रशेखर आजाद का बलिदान भी जौहर का एक छोटा रूप माना जा सकता हैं, जिसमें उन्होंने अंग्रेजों के हाथों में पड़ने से बेहतर आत्मस्वर्ग करना बेहतर समझा.