राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चूरू में हेड कांस्टेबल ने पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारणों का नहीं खुलासा

चूरू में अपने पुलिस क्वार्टर में हेड कांस्टेबल ने फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल की आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है दो दिन पहले ही मृतक पूर्णचंद से उसके परिजन मिलने चूरू आए थे. लेकिन, गुरूवार से परिजनों ने पूर्णचंद को फोन किया तो फोन नहीं उठाया और कोई सम्पर्क नहीं हुआ.

चूरू में हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 27, 2019, 6:22 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को हेड कांस्टेबल ने कमरे में पंखे से फंदा लगा खुदकुशी कर ली. हेड कांस्टेबल पूर्णचंद ने पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर पर ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

खुदकुशी करने वाला हेड कांस्टेबल पूर्णचंद जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जड़ाऊ मीठी का निवासी हैं. जो पुलिस विभाग में 1 अक्टूबर सन् 1989 में भर्ती हुआ था. जिसकी 24 अक्टूबर 2016 को कोतवाली थाना चूरू में पोस्टिंग हुई थी. मृतक हैड कांस्टेबल की ड्यूटी 21 जून से चूरू के राजकीय अस्पताल की चौकी में लगाई गयी थी. लेकिन, हेड कांस्टेबल पूर्णचंद 25 जून से अनुपस्थित चल रहा था.

चूरू में हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी

बताया जा रहा है दो दिन पहले ही मृतक पूर्णचंद से उसके परिजन मिलने चूरू आए थे. लेकिन, गुरूवार से परिजनों ने पूर्णचंद को फोन किया तो फोन नहीं उठाया और कोई सम्पर्क नहीं हुआ. दो दिनों से कोई क्वार्टर पर हलचल नहीं होने पर गुरुवार को जब आस पड़ोस के लोगों ने क्वार्टर की खिड़कियों से झांककर देखा तो पूर्णचंद का शव फंदे से झूल रहा था.

क्वार्टर के पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से नीचे उतरवाया और शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया. आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details