जयपुर.कोरोना संकट (corona epidemic) के इस विकट दौर में छात्र संगठन (student union) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bharatiya vidyarthi parishad) के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हैं. अब एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक (grain baink) की स्थापना की गई है, जहां से कच्ची बस्ती में रहने वाले और अन्य जरूरतमंद लोगों (needy) को खाद्य सामग्री के किट मुहैया करवाए जाएंगे.
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि संगठन के प्रदेश कार्यालय पर अनाज बैंक की स्थापना की गई है. जहां से आसपास की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को निशुल्क राशन किट और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी. अनाज बैंक की स्थापना के मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील भार्गव, प्रोफेसर राजीव सक्सेना और प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी मौजूद रहे.