प्रतापगढ़.देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतापगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त दिशा निर्देश दे रखे हैं. इन दिशा निर्देशों की पालना कराने की जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारियों की है, लेकिन यही अधिकारी और कर्मचारी इन दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी नगर पालिका में जहां पिछले दो दिनों से चल रही सफाईकर्मियों की हड़ताल को लेकर नगर पालिका प्रशासन, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई थी. बैठक में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हड़ताल को तो खत्म करवा दिया, लेकिन बैठक में जनप्रतिनिधी, कर्मचारी और अधिकारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करना ही भूल गए.