राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

उदयपुर के गिरजाघरों में मनाया गया गुड फ्राइडे, यीशु के वचनों का किया स्मरण - त्याग और बलिदान का पर्व

उदयपुर के सभी गिरजाघरों में बडे़ समर्पण और श्रद्धा के साथ गुड फ्राइडे मनाया गया. इस दौरान यीशु मसीह की सात वाणियों का स्मरण किया गया.

Udaipur news, Good Friday celebrated
उदयपुर के गिरजाघरों में मनाया गया गुड फ्राइडे,

By

Published : Apr 2, 2021, 7:32 PM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को प्रभु यीशु मसीह के त्याग और बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे शहर के सभी गिरजाघरों में बडे़ समर्पण और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस दौरान विशेष रूप से प्रभु यीशु मसीह द्वारा क्रूस से कही गई सात वाणियों को विभिन्न समाजजनों द्वारा आध्यात्मिक संदेश के रूप में प्रसारित किए गए. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए चर्च में आए सभी अनुयायी ने मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंस की पालाना की.

यह भी पढ़ें-महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में BJP कार्यकर्ता कल करेंगे बजाज नगर थाने का घेराव

इस मौके पर फादर ने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु सदैव मनुष्य के साथ है, लेकिन हम प्रभु से दूरी बना लेते हैं. हमें किसी भी परिस्थितियों में निराश होने की जरूरत नहीं है. सभी को दुख कठिनाई और बिमारियों में हम प्रभु से दूर हो जाते हैं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. इस मौके ईसाई समुदाय के सैंकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे और सभी ने एक दूसरे को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं दी.

जनसुनवाई आयोजित

प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याएं बताई. प्रभारी मंत्री ने सड़क, पेयजल, बिजली, अतिक्रमण, श्मशान भूमि, स्ट्रीट वेंडर आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details