जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने एक बार फिर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) के खिलाफ मोर्चा खोला है. शेखवात ने जोधपुर और जयपुर में हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले (rape case) लगातार बढ़ रहे हैं. अब तो हाईवे, अस्पताल और अब स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात हो रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा कौन सा दिन है, जब ऐसा कोई समाचार न मिले.
शेखवात ने कहा कि ये कैसा जंगल राज फैला है? कहां है कानून का डर? क्या कर रहा है प्रशासन? किसकी जवाबदेही है? कौन जिम्मेदारी लेगा? इन बेटियों का अपराध सिर्फ इतना है कि इन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भरोसा किया है. इन्होंने स्कूल में पढ़ने, अस्पताल में काम करने या घर से बाहर निकलने का साहस किया है. इन्होंने एक विफल मुखिया के राज्य में अपना जीवन जीने का प्रयास किया है.