श्रीगंगानगर.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है. जिले में हार्ट की मरीज (heart patient) चांदनी को इस योजना का लाभ मिला है और उसका निशुल्क उपचार (free treatment) हुआ. इस बीच विभाग ने योजना से जुड़े लोगों से अपील की है कि बीमार होने पर इस योजना के तहत उपचार करवाएं और किसी तरह की कोई समस्या हो तो 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि भवन निर्माण सामग्री बेचने का काम करने वाले श्रीकरणपुर निवासी पवन बवेजा को जब पता चला कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी चांदनी के दिल की बड़ी बीमारी है, तो वह बहुत परेशान हुआ. चिकित्सकों ने सलाह दी कि ऑपरेशन करना पड़ेगा, लेकिन चिंता की कोई बात नही है. मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होने से उनके इलाज पर उनका एक पैसा भी नहीं लगेगा. सरकारी के अलावा योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भी इलाज नि:शुल्क होगा.