जोधपुर.सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी (Fraud) होती रहती है, लेकिन जोधपुर में अब एक रोचक मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने तीन युवकों को 500 रुपए के स्टांप पर लिख कर दिया कि वह उनकी नौकरी जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में वार्ड बॉय के पद (Ward Boy Job) पर लगा देंगे, लेकिन लंबा समय निकलने के बाद भी झांसेबाजों ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो आखिरकार तीनों युवकों को पुलिस की शरण में आना पड़ा. अब कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
खास बात यह है कि पीड़ित और झांसे बाज एक दूसरे के परिचित है और साथ रहते थे. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले भागीरथ सिंह राजपुरोहित, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित और सुखदेव सिंह राजपुरोहित झालामंड में एक मकान में किराए पर रहते हैं. उसी मकान में किराए पर रहने वाले बिलाड़ा के भगसानी निवासी महेंद्र कुमार सुथार और भरत सिंह जोधा से उनकी मुलाकात हुई. महेंद्र और भरत ने भागीरथ सिंह से कहा कि उनकी जोधपुर एम्स में बड़ी जान पहचान है और वे वार्ड बॉय की नौकरी दिला देंगे.