रामगंजमंडी (कोटा).मोड़क थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 21 मई को हुई वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो चांदी, 90 हजार नकदी, 4 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस पर फायरिंग सहित जिले के 6 मामलों में वांटेड चल रहा कंजर गैंग का सरगना और 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गजरा लाल कंजर और अन्य 3 नकबजन को भी गिरफ्तार किया गया है.
ढाबादेह और झालावाड़ से किया राउंडअप
पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को ढाबादेह और झालावाड़ से राउंडअप कर थाने लाया. इसके बाद पूछताछ में चारों आरोपियों ने 21 मई को मोड़क थाना के मानपुरा ढाणी में नकबजनी की वारदात को स्वीकार किया. पूछताछ में यह भी सामने आया कि गोपी उर्फ गोपाल बंजारा और गजरा लाल की मुलाकात झालावाड़ में हुई थी. उसके बाद गजरा लाल ने गोपी उर्फ को वारदात करने के लिए जगह तलाश करने को कहा है.