राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

वन विभाग ने पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली किए जब्त...मामला किया दर्ज - वन विभाग

जिले में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग टीम ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग ने पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मामला दर्ज किया है.

वन विभाग की किशनगढ़बास में कार्रवाई

By

Published : Jun 13, 2019, 8:34 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले में अवैध खनन लगातार जारी है. ऐसे में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग टीम ने गुरूवार को एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरएसी टीम की सहायता से वन विभाग की टीम ने पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर मामला दर्ज किया.

वहीं इस कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ कर मौके से फरार हो गए. किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के ग्राम भगेरी कला में वन विभाग की टीम ने आरएसी टीम के सहयोग से अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया.

वन विभाग की किशनगढ़बास में कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ये क्षेत्र अवैध खनन से प्रभावित है. इसको लेकर लोग आए दिन शिकायत करते रहते हैं. इस बीच वन विभाग ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर महज खानापूर्ति कर दी. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में कई पर्वतों पर हो रहे खनन पर कोई कार्रवाई नहीं करती. खनन माफियाओं से मिलीभगत के कारण कार्रवाई नहीं होने के कारण पर्वत श्रंखलाएं खत्म होने की कगार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details