राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

मुख्यमंत्री गहलोत 25 जून को वागड़ दौरे पर...कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - खींचतान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल यानी 25 जून को वागड़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सभाओं के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम पंचायत चुनाव को लेकर अहम चर्चा करेंगे.

सीएम गहलोत का वागड़ दौरा

By

Published : Jun 24, 2019, 7:48 PM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार वागड़ दौरे पर आ रहे हैं. मंगलवार को गहलोत डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ अर्थात पूरे वागड़ अंचल में जनसभाओं को संबोधित कर लोकसभा चुनाव के बाद हताशा में डूबे कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करेंगे.

सीएम गहलोत का वागड़ दौरा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार सुबह 10:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर डूंगरपुर पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रमों के बाद जनसभा करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे वहां से प्रस्थान कर बांसवाड़ा जिले में पढ़ने वाले बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के मडकोला गांव में मॉडल स्कूल विवेकानंद विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे. यहां पर वे छात्रावास भवन और एक प्राइमरी स्कूल भवन के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. उसके बाद करीब 1:00 बजे मडकोला में ही उनकी जनसभा का कार्यक्रम रखा गया है. इस जनसभा की सफलता को लेकर बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय और कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बनाने में जुटे हैं.

सोमवार को मालवीय है और चंदमाल सहित पार्टी के प्रमुख नेता ग्रामीणों से जनसंपर्क कर उन्हें जनसभा के लिए आमंत्रित करते नजर आए. बाद में सीएम यहां से करीब 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3:00 बजे प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के प्रतापगढ़ में भी हवाई पट्टी के शिलान्यास सहित कई कार्यक्रम हैं. उसके बाद वे शाम को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

इधर जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में डूंगरपुर-बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों को भारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी जनजाति वर्ग के लोगों में विश्वास खोती जा रही है, जबकि आजादी के बाद से वागड़ अंचल पार्टी का प्रमुख गढ़ रहा है. सूत्रों के अनुसार इस दौरे के दौरान गहलोत पार्टी नेताओं में चल रही खींचतान को दूर कर उन्हें वर्ष के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में पूरी एकता से मैदान में उतरने के लिए प्रेरित करेंगे. तीनों ही जिलों में मुख्यमंत्री का प्रमुख नेताओं से अलग-अलग मुलाकात का कार्यक्रम है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details