कामां (भरतपुर). कस्बे में शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब बिजली की एक चिंगारी से भीषण आग लग गई. आग लगने से दो भैंस झुलसी गई. जिसमें एक की मौत हो गई.
पूरी घटना कामां थाने के गांव मुरार का है. जहां बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगते देखे गांव में हो रही शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. दमकल कर्मी जयप्रकाश लोधा ने बताया कि इंजन में बिजली की चिंगारियों से आग लग गई. आग लगने के कारण मौके पर दो भैंस बंधी हुई थी. जिनमें दोनों भैंस झुलस गई. जिसमें 1 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग से निकाल दिया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक हजारों रुपए का इंधन जलकर राख हो गया.
कामां में आग लगने से शादी समारोह में मची अफरा-तफरी शादी समारोह में मची अफरा-तफरी
गांव में मुखराम नंबरदार के लड़कियों की शादी हो रही थी. जहां सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. एक साथ लगी आग की लपटों को देख कर शादी समारोह में भी अफरा-तफरी मच गई. लोग शादी समारोह को छोड़कर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए.
केकड़ी में आग से लाखों का नुकसान अजमेर के केकड़ी में आग से लाखों का नुकसान
सावर थाना इलाके के कीडवों का झोपड़ा में दोपहर को बाड़ों में अचानक आग लग गई. आग से करीब एक लाख रुपया का नुकसान हो गया. आग की लपटें देखकर ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. आग की सूचना ग्रामीणों ने सावर पुलिस को दी. जिस पर थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरु किया. सूचना पर देवली से पहुंची दमकल से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया. आग से बाड़े में खड़ा एक जुगाड़, कृषि यंत्र व लकड़ियां जलकर राख हो गई. वो तो गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया. अन्यथा पास में ही स्थित आबादी में आग पहुंच सकती थी.