जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्वीमिंग पूल के पास खाली जगह पड़े कचरे को जलाने के लिए लगाई आग ने आसपास के घास-फूस और पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे तेज हुई आग की लपटों और धुआं को देखकर कई विद्यार्थी मौके पर इकठ्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी.
हालांकि आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन जब तक दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया, तब तक लपटों ने करीब 20 बड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया और पेड़ जलाकर खाक हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ों से गिरी सूखी पत्तियों और कचरे को जलाने के लिए आग लगाई गई थी, लेकिन आग की लपटों ने आसपास की घास-फूस को भी अपनी चपेट में ले लिया और धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होती गई.