राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग, पेड़ जले, दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू - विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग

राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में घास-फूस में आग लग गई. आग में किसी तरह की जनधन के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन आग की तेज लपटों से करीब 20 बड़े पेड़ जल गए. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

jaipur news, Fire, Rajasthan University campus
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग

By

Published : Mar 27, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्वीमिंग पूल के पास खाली जगह पड़े कचरे को जलाने के लिए लगाई आग ने आसपास के घास-फूस और पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे तेज हुई आग की लपटों और धुआं को देखकर कई विद्यार्थी मौके पर इकठ्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी.

राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग

हालांकि आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन जब तक दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया, तब तक लपटों ने करीब 20 बड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया और पेड़ जलाकर खाक हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ों से गिरी सूखी पत्तियों और कचरे को जलाने के लिए आग लगाई गई थी, लेकिन आग की लपटों ने आसपास की घास-फूस को भी अपनी चपेट में ले लिया और धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होती गई.

यह भी पढ़ें-जयपुरः एसीबी अधिकारी बनकर लूटने का मामला, डीसीआइ ईस्ट अभिजीत सिंह करेंगे मामले का खुलासा

तेज होती लपटें और धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. उन्होंने दमकल कार्यालय में सूचना दी. करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रहा कि आग से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details