जयपुर. विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में शनिवार तड़के मोटर्स के दो मंजिला गोदाम में आग लग गई. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. गोदाम में ऑयल से भरे हुए कई ड्रम और व्हीकल के पार्ट्स (Vehicle parts) भी रखे थे, जिससे आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल (fire brigade) की 5 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आगजनी के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बीच एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद (power supply off) कर दी गई.
यह भी पढ़ें-ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी
विश्वकर्मा थाना इलाके में सीकर रोड पर तेजाजी मंदिर के पास स्थित अग्रवाल मोटर्स के दो मंजिला गोदाम में आग लग गई. वीकेंड कर्फ्यू के चलते दुकान और गोदाम बंद था, जिसके चलते गोदाम में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. गोदाम में आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में ऑयल के ड्रम रखे हुए थे, जिसके चलते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.