राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जोधपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी बार में आग, कोई हताहत नहीं - पेट्रोल पंप के पास लगी आग

जोधपुर के पावटा क्षेत्र में स्थित एक बार में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इसमें कोई जनहानि की खबर नहीं है. वहीं शहर के समीप स्थित धुंधाड़ा गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास आग लग गई.

जोधपुर में शार्ट सर्किट से लगी बार में आग

By

Published : Mar 30, 2021, 11:03 PM IST

जोधपुर.पावटा क्षेत्र में स्थित एक बार में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि पूरे दिन आज तेज गति से चल रही हवाओं के चलते बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. बार की छत प्लास्टर ऑफ पेरिस में आग लग गई. गनीमत रही कि उस दौरान बार में ज्यादा लोग नहीं थे. कर्मचारियों ने धुआं दिखते ही पूरी बार खाली करवा ली. इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, जिस पर नागोरी गेट में शास्त्री नगर फायर स्टेशन से दमकले पहुंची.

जोधपुर में शार्ट सर्किट से लगी बार में आग

यह भी पढ़ें-भरतपुर: कामां में मनचले युवकों ने की महिला से छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आए लोगों से मारपीट का मामला दर्ज

हालांकि दमकल को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि बार के सामने जगह बहुत संकड़ी थी. ऐसे में दमकल को पावरफुल जेट स्प्रे से पानी पहुंचाने के लिए जतन करने पड़े. करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बार को काफी नुकसान पहुंचा. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर बाद से ही धूल भरी आंधियां चलने लगी. इससे कई जगह पर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुए हैं.

पेट्रोल पंप के पास लगी आग, बड़ा हादसा टला

मंगलवार को ही दोपहर बाद शहर के समीप स्थित धुंधाड़ा गांव के पास एक पेट्रोल पंप के बिल्कुल पीछे की तरफ चारे की टाल में आग लग गई. आग लगते ही ग्रामीणों ने बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. कुछ देर बाद पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. तब जकर आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details