सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर थाना क्षेत्र के खेदासरी सड़क मार्ग पर एक अस्थाई होटल में अचानक आग लग गई. इससे 2 बाइक, 7 मोबाइल, सौर ऊर्जा की बैटरी, राशन का सामान और नगदी जल गई. आग लगने के बाद आसपास काम कर रहे श्रमिकों ने टैंकर के पानी से आग पर काबू पाया.
सूचना मिलने पर थर्मल चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खेदासरी सड़क मार्ग पर भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत सड़क और पुल का निर्माण (bridge construction) चल रहा है. निर्माण स्थल के निकट गांव ठेठार निवासी सवाई सिंह ने एक अस्थाई होटल बना रखा है. छप्परनुमा होटल में श्रमिकों के लिए चाय, खाना और राशन का सामान रखता है. उन्होंने बताया कि होटल संचालक ने सौर ऊर्जा लगा रखी है, ताकि मजदूर अपना मोबाइल चार्ज कर सके.