राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सूरतगढ़: छप्परपोश ढाबे में लगी आग, 2 बाइक सहित कई सामान जले - भारत माला प्रोजेक्ट

सूरतगढ़ के खेदासरी सड़क मार्ग पर एक ढाबे में आग लगने से 2 बाइक, 7 मोबाइल, सौर ऊर्जा की बैटरी, राशन का सामान और नगदी जल गई. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पया है.

Fire broke out, temporary hotel, Suratgarh
छप्परपोश होटल में लगी आग

By

Published : Jun 7, 2021, 7:35 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर थाना क्षेत्र के खेदासरी सड़क मार्ग पर एक अस्थाई होटल में अचानक आग लग गई. इससे 2 बाइक, 7 मोबाइल, सौर ऊर्जा की बैटरी, राशन का सामान और नगदी जल गई. आग लगने के बाद आसपास काम कर रहे श्रमिकों ने टैंकर के पानी से आग पर काबू पाया.

सूचना मिलने पर थर्मल चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खेदासरी सड़क मार्ग पर भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत सड़क और पुल का निर्माण (bridge construction) चल रहा है. निर्माण स्थल के निकट गांव ठेठार निवासी सवाई सिंह ने एक अस्थाई होटल बना रखा है. छप्परनुमा होटल में श्रमिकों के लिए चाय, खाना और राशन का सामान रखता है. उन्होंने बताया कि होटल संचालक ने सौर ऊर्जा लगा रखी है, ताकि मजदूर अपना मोबाइल चार्ज कर सके.

यह भी पढ़ें-आज गहलोत सरकार जारी करेगी मॉडिफाइड लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस, मिल सकती हैं कई रियायतें

चौकी प्रभारी असलम ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे के करीब अचानक होटल में आग लग गई. हवा तेज होने से आग बढ़ गई. पुल के निर्माण में लगे मजदूरों ने आग लगती देखकर पास खड़े पानी के टैंकर से आग बुझानी शुरू की, लेकिन जब तक मजदूरों की 2 बाइक, 7 मोबाइल, होटल में रखा राशन का सामान, सौर ऊर्जा की बैटरी जल गई. उन्होंने बताया कि आग में 35-40 हजार रुपए की नगदी भी जलने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details