किशनगढ़ (अजमेर). शहर की मुख्य सड़क फरासिया रेलवे फाटक से नये बस स्टैंड (चिड़िया बावड़ी) तक का अत्याधुनिक तकनीक से नवनिर्माण सड़क (modern constructed road) के लिए 22 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति (Financial approval) जारी हो गई है. विधायक सुरेश टांक ने बताया कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट सड़क की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है.
इसका नवनिर्माण अत्याधुनिक तकनीक से पूर्ण गुणवत्ता के साथ आवश्यकतानुसार सीसी एवं बीटी मय डिवाइडर तथा डिवाइडर पर आधुनिक रेलिंग, ऑर्नामेंटल स्ट्रीट लाइट, अच्छे और सुंदर पेड़, सड़क के नीचे क्रॉस पाइप डलवाकर करवाया जाएगा. विधायक ने उक्त सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm gehlot) का किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है.
विधायक टांक ने बताया कि किशनगढ़ शहर के मुख्य सड़क जो कि फरासिया रेलवे फाटक से नए बस स्टैंड चिड़िया बावड़ी तक कई वर्षों से अत्यंत जीर्ण-शीर्ण थी तथा इस सड़क पर आवागमन के दौरान किशनगढ़ शहर की जनता के साथ-साथ बाहर से आने वाले व्यापारियों आदि को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विधायक सुरेश टांक इस सड़क के नव निर्माण करवाए जाने के लिए अपने विधायकी कार्यकाल के प्रारंभ से ही प्रयासरत थे कि कैसे भी इस सड़क के नव निर्माण की स्वीकृति मिले, ताकि इस सड़क को किशनगढ़ शहर की जनता के सुलभ आवागमन के लिए अत्याधुनिक तकनीक से नव निर्मित करवाया जा सके.
यह भी पढ़ें-AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट
जानकारी के अनुसार विधायक सुरेश टांक निरंतर इस सड़क के नव निर्माण की स्वीकृति जारी करने के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे थे तथा इसी बजट सत्र से पूर्व भी विधायक ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर भी पुरजोर आग्रह किया था कि इस सड़क के नवनिर्माण करवाए जाने की स्वीकृति इसी बजट सत्र के अंतर्गत प्रदान की जाए, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए इसी बजट सत्र 2021-22 के अंतर्गत विधानसभा सदन में इसके नवनिर्माण करवाए जाने की घोषणा कर किशनगढ़ को महती सौगात दी थी. इस पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राशि 22 करोड़ से इस सड़क का नव निर्माण करवाए जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है. इसके टेंडर भी अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं, जो 5 जुलाई को खुल जाएंगे. इसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य विधायक सुरेश टांक के ड्रीम प्रोजेक्ट के अनुरूप अति आधुनिकता से पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रारंभ होगा.
विधायक ने बताया कि इस 4 लेन सड़क का निर्माण सड़क के दोनों तरफ 7-7 मीटर चौड़ाई के साथ करवाया जाएगा तथा जहां चौड़ाई कम रहेगी वहां डिवाइडर को छोटा करते हुए सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, लेकिन कोशिश यही रहेगी कि सड़क की दोनों तरफ की चौड़ाई 7-7 मीटर ही रहे. फरासिया रेलवे फाटक से महावीर कॉलोनी तक बीटी सड़क, महावीर कॉलोनी से आरके कम्युनिटी सेंटर तक सीसी सड़क, आरके कम्युनिटी सेंटर से नए बस स्टैंड (चिड़िया बावड़ी) तक बीटी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा तथा इस सड़क के दोनों ओर यूटिलिटी पेरेलर पाइप तथा सड़क के नीचे हर 25 मीटर पर क्रॉस पाइप डाले जाएंगे ताकि सड़क के नीचे कोई भी केबल, जीआई लाइने, पानी की लाइने इत्यादि जो भी हो वह सब इन पाइपों के माध्यम से सड़क के इस ओर से उस ओर आसानी से गुजर सकेगी, जिससे भविष्य में केबल आदि डालने के लिए इस सड़क को खोदना नहीं पड़े.
यह भी पढ़ें-जीजा ने साले को लगाया चूना...इंडियन एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 35 लाख ले उड़ा
साथ ही विभाग के नियमानुसार अग्रसेन सर्किल से आरके कम्युनिटी तक आधुनिक गुणवत्ता के साथ 1.20 मीटर चौड़ाई के डिवाइडर का निर्माण करवाया जायेगा तथा जहां जगह कम रहेगी वहां इस डिवाइडर को आवश्यकतानुसार छोटा किया जाएगा एवं इस डिवाइडर पर आधुनिक रेलिंग, ऑर्नामेंटल स्ट्रीट लाइट, एक ही प्रकार के सुंदर पेड़ लगेंगे. इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहे को जयपुर के पांच बत्ती चौराहा के तर्ज पर यहां पांच बत्ती लाइट के साथ टेंपरेचर मीटर लगे, जिसमें शहर का टेंपरेचर दिखाई दे और एक बड़ी क्लॉक (घड़ी) लगाने के प्रयास किए जाएंगे तथा शहर में वर्तमान में जो ट्रैफिक लाइट लगी हुई है. उसके स्थान पर हैदराबाद के तर्ज पर एक अंडर ग्राउंड ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी, जो वर्तमान में हैदराबाद के अतिरिक्त कहीं भी नहीं है. इससे वर्तमान में स्थित ट्रैफिक लाइट को लेकर जो अवरोध पैदा होते हैं, उनका भी निदान होगा.