राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: वृद्ध दंपती को जहरीली खिचड़ी खिलाकर कीमती सामान लूट ले गई नौकरानी

मकान मालिक और उसकी पत्नी को जहरीली खिचड़ी खिलाकर घर में चोरी की वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़ित ने अपनी नौकरानी पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

jaipur news, crime, theft
वृद्ध दंपती को जहरीली खिचड़ी खिलाकर कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हुई नौकरानी

By

Published : Apr 3, 2021, 4:48 PM IST

जयपुर.राजधानी में एक बार फिर घरेलू नौकरानी द्वारा मकान मालिक और उसकी पत्नी को जहरीली खिचड़ी खिला कर सामान चुराने की वारदात सामने आई है, जहां जयपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को बाजार नगर थाने में घरेलू नौकर द्वारा वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूटने की वारदात का खुलासा किया गया तो वहीं देर शाम को विद्याधर नगर थाना इलाके में एक नौकरानी द्वारा दंपत्ति को जहरीली खिचड़ी खिला कर कीमती सामान चुराने की वारदात घटित हुई. इस संबंध में वरुण लालगढ़िया ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 13 मार्च को सविता नाम की एक नौकरानी घरेलू कामकाज और खाना बनाने के लिए रखी थी.

यह भी पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ

देर रात को सविता ने वरुण लालगढ़िया और उनकी पत्नी के लिए खिचड़ी बनाई. जैसे ही दंपति ने खिचड़ी खाई वह दोनों अचेत होने लगे. दंपति के अचेत होने पर नौकरानी सविता घर से नगदी और अन्य कीमती सामान बटोर कर फरार हो गई. होश आने पर वरुण की पत्नी ने अपने जेठ को फोन कर वारदात की जानकारी दी और जेठ ने घर पहुंच वरुण और उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से खिचड़ी के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए एफएसएल भिजवाया गया है. वहीं नौकरानी सविता का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. फिलहाल पुलिस नौकरानी सविता की तलाश में जुटी हुई है.

मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा खाते से निकाले 2 लाख रुपए

राजधानी के करधनी थाना इलाके में साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा कर उसके खाते से 2 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में दिलीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि इंटरनेट संबंधित कुछ समस्या होने पर जब दिलीप सिंह ने इंटरनेट पर सर्च कर एक नंबर पर फोन किया तो समस्या का समाधान करने के लिए एक व्यक्ति ने दिलीप को मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा. दिलीप ने व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ली और फिर उसके कुछ देर बाद ही दिलीप के मोबाइल पर खाते से 2 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होने का मैसेज आया.

इस पर जब दिलीप ने बैंक जाकर जानकारी ली तो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए उसके खाते से एक दूसरे खाते में रुपए ट्रांसफर करने की बात सामने आई. इस पर दिलीप ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस खाते में साइबर ठगों द्वारा राशि का ट्रांजेक्शन किया गया है. उसके आधार पर भी पुलिस ठगों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details