अजमेर. किशनगढ़ कस्बे में ब्याजखोरों के चुंगल में फंसे विजय सिंह के आत्महत्या का प्रकरण फिर तूल पकड़ रहा है. कोविड-19 के चलते अब तक खामोश रहे परिजन और रावणा राजपूत समाज के लोगों ने सोमवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने एसपी से नामजद शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
यह मामला 26 फरवरी का है. किशनगढ़ में वादा बाजार में काम करने वाले विजय सिंह ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 6 मार्च को परिजन और रावणा राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि बाकी तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मृतक विजय सिंह के रिश्तेदार अमर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक वकील और यूथ कांग्रेस का नेता है. उसने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है लेकिन शेष दो आरोपी जितेंद्र शर्मा व टीसी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.