बालोतरा(बाड़मेर). जिले के जसोल कस्बे में तेज आंधी के कारण रामकथा का पांडाल गिर गया. इस दौरान बारिशे के कारण करंट फैलने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें से चार गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि 20 घायलों का बालोतरा के नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. सरकार ने मामले की जांच के लिए संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा की है.
घटना की सूचना मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस निरीक्षक जोधपुर रेंज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों के बेहतर इलाज के लिए बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर्स की टीम भी बालोतरा अस्पताल पहुंची. हालांकि शुरुआती दौर में इलाज में आई परेशानी से मरीज व परिजन खासा नाराज रहे. घटना को लेकर जसोल मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी दु:ख जताया गया है. देर रात तक 9 शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए, जबकि 5 शव सुबह जाएंगे.