बाड़ी (धौलपुर).उपखंड पर शहर में पहली बार स्थानीय श्रीखाटूश्याम सेवा समिति द्वारा श्रीखाटूश्यामजी की निशान यात्रा के साथ आलौकिक दरबार और रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर श्रीखाटूश्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है, कि शहर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. शहर में आज सुबह यात्रा निकाली गई है. यात्रा से पूर्व कोविड-19 को लेकर मशीन द्वारा शोभा यात्रा के मार्ग में दवाई का छिड़काव करवाया गया और छिड़काव के माध्यम से समिति सदस्यों द्वारा लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से बचाव करने का संदेश दिया गया.
उन्होंने बताया कि शाम को शहर की स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में श्रीखाटूश्यामजी का दरवार सजेगा और मधुर संकीर्तन के साथ रात्रि जागरण होगा, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है. वहीं लोगों ने समिति द्वारा निकाली गई श्रीखाटूश्यामजी की निशान यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया और श्रीखाटूश्यामजी से प्रार्थना कर इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से आमजन के जीवन की सुरक्षा की गुहार लगाई. जानकारी देते हुए श्रीश्याम प्रभु के लाडलो की बनी खाटू सेवा समिति के संरक्षक शिवशंकर बिंदल ने बताया कि बाड़ी नहीं पूरे जिले में श्याम के लाड़लो द्वारा यह पहला आयोजन किया गया है, जिसमें शहर में श्याम प्रभु की विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे और बैंड बाजों की मधुर धुन के बीच निकाली गई.