बानसूर (अलवर).जल शक्ति मिशन के अंतर्गत बानसूर सरपंच नीता शर्मा के नेतृत्व में विकास अधिकारी गुलाब सिंह तथा ग्राम पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों ने बानसूर के जोहड़ का निरीक्षण किया ओर जोहड़ में हो रहे कार्य की जानकारी ली. इस मौके पर विकास अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि जोहड़ में विगत एक वर्ष से मनरेगा के तहत कार्य किए जा रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि जोहड़ में पानी की आवक हुई है, जिससे पशु पक्षियों के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में जलभराव है.
वहीं बानसूर सरपंच नीता शर्मा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, सरपंच जनप्रतिनिधि सज्जन कुमार शर्मा ने जोहड़ की खुदाई कर श्रमदान किया तथा जोहड़ के सौन्दर्यीकरण के लिए पौधा रोपण किया गया. इस मौके पर ग्राम पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा मनरेगा में हो रहे कार्यों को लेकर बानसूर विकास अधिकारी ने उपखंड क्षेत्र में सभी जगह पर कार्यों का निरीक्षण किया.