पोकरण (जैसलमेर).मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को 4.5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब पहली बार सीएम बने तब उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष का गठन किया था, इसके तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज निशुल्क किया जाता था. जब दुबारा सीएम बने तब स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना शुरू कर बड़ी राहत दी थी. यह बात मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह के दौरान गोमट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कही.
उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के लिए हरवक्त चिंता करने वाले सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू कर सूबे के लोगों को बड़ी राहत दी है. इससे पैसे वालों को जरूर 850 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इतने ही सरकार खर्च करेगी, जबकि गरीबों के लिए सारे पैसे सरकार खर्च करेगी. केवल प्रिंट के रुपए उन्हें देने हैं. उन्होंने कहा कि मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इसको लेकर लोगों को जागरूक करें, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके. कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार संवेदनशील सरकार है. वैश्विक महामारी कोरोना से हालात खराब हो गए थे, राजस्थान सरकार के अच्छे प्रबंधन से कोरोना के विकराल रूप को रोका गया.
स्वास्थ्य विभाग एवं अधिकारियों की मेहनत से भीलवाड़ा, पोकरण एवं रामगंज मॉडल रूप में उभरे. सरकार के बेहतर प्रबंधन को पीएम मोदी ने भी सराहा. इन दिनों फिर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं यह चिंता का विषय है. हमारे देश मे वैक्सीन बनकर आ गई है. अब 40 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है, बिना किसी डर एवं भ्रम के अधिकाधिक वैक्सीनेशन कराने की अपील की. मंत्री ने कहा कि इस बजट में सीएम ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई सौगातें दी हैं.
62 करोड़ की योजना से हर घर मे मिलेगा जल कनेक्शन