राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पर्यावरण मित्र दिव्या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात - पर्यावरण पत्रिका

पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके निवास पर मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका के नव प्रकाशित 11वें संस्करण की प्रति भेंट की है.

Environmental friend Divya, Lok Sabha Speaker Om Birla
पर्यावरण मित्र दिव्या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

By

Published : May 29, 2021, 4:20 PM IST

चित्तौड़गढ़.पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने आज कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका के नव प्रकाशित 11वें संस्करण की प्रति भेंट की. बिरला ने इस मौके पर कहा कि वे उन्हें तब से जानते और मानते है, जब उसने 9 वर्ष की उम्र में उसने पर्यावरण चेतना का अभियान प्रारम्भ किया था.

उन्हें कपड़े का थैला भेंट कर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगवाने का आग्रह किया था. लोकसभा अध्यक्ष ने दिव्या को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. उसने गत 12 वर्षो में अपने अभियान के तहत उसने अच्छी उपलब्धियां भी प्राप्त की है, उसने हजारों की संख्या में पत्र पॉलीथिन पर प्रतिबंध के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और विभिन्न मंत्रियों तथा राज्यपाल आदि को पत्र लिखे हैं. इन पत्रों का प्रभाव निश्चित रूप से आने वाले समय मे अवश्य देखने को मिलेगा. आने वाले साल में पॉलीथिन को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने की भी संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें-भरतपुर : डॉक्टर दंपति की हत्या के मामले में बीट कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

दिव्या ने बताया कि अपने अभियान के तहत उसने अब तक इस अभियान के तहत पुरानी साड़ियों के कपड़े से बने कपड़े के 50 हजार से अधिक थैले, अपील पत्र स्टिकर और पर्यावरण मित्र पत्रिका के ग्यारह संस्करण के माध्यम से 44 हजार पर्यावरण मित्र पत्रिका की प्रक्रिया प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न कोणों में निःशुल्क पहुंचाई है. दिव्या ने बताया कि उसने अब तक स्कूलों के माध्यम से हजारों बच्चों और युवाओं को भी पर्यावरण चेतना की शपथ भी दिलाई है. 5 जून तक पर्यावरण मित्र पत्रिका, स्टिकर और थैलों का निशुल्क वितरण की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details