धौलपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और वकीलों के बीच विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है गुरुवार को वकीलों की ओर से कोर्ट परिसर में उनके साथ गाली गलौच की है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली.
नगर परिषद आयुक्त और सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए. सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सफाई कर्मचारियोंं ने किया कार्य बहिष्कार
मामले की सूचना पाकर शहर की कोतवाली थाना और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से सफाई नहीं किए जाने से शहर में गंदगी का आलम पसर रहा है, जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है.
सफाई कर्मियों का दल नगर परिषद आयुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने पहुंचा. जहां पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और आमजन को राहत दी जाएगी.
क्या है मामला
गौरतलब है कि गुरुवार को कचहरी परिसर में सीवरेज लाइन का वाल्व लीकेज हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और आयुक्त पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही मौजूद वकीलों ने सफाई कर्मचारी और नगर परिषद आयुक्त के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की व मारपीट की थी. प्रकरण में सफाई कर्मचारियों और नगर परिषद आयुक्त ने गुरूवार को नामजद वकीलों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध कराया था, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिससे आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ गए हैं.
उधर नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ वकीलों की ओर से की गई अभद्रता को लेकर बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य का बहिष्कार किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.