राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में सुंखार के सावला की भागल में हैंडपंप (hand pump) पर नहा रहे 65 वर्षीय वृद्ध पर विद्युत लाइन (electric line) का तार टूट कर गिर गया. इससे आए करंट (current) से वृद्ध ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि सांवला की भागल निवासी 65 वर्षीय अमरसिंह पुत्र देवीसिंह खरवड़ राजपूत हैंडपंप पर नहा रहा था. उसी दौरान विद्युत तार उस पर गिर पड़ा. करंट से वृद्ध की मौत के बाद बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए. फिर बिजली आपूर्ति बंद करवाई, तब तक वृद्ध दम तोड़ चुका था. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.